अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती की महिला की नांदेड में मृत्यु

मामला लग रहा संदिग्ध

* ससुरालियों ने बताया बाथरुम में गिरने से हुई मौत
अमरावती/नांदेड/दि.13– अमरावती की बेटी दीपा ठाकुर (35) की नांदेड में संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो जाने से खलबली मची है. विस्तृत विवरण शुक्रवार दोपहर तक नहीं मिल पाया. किंतु नांदेड पुलिस के एक निरीक्षक ने अमरावती मंडल को फोन पर बतलाया कि, घटना पांडुरंग नगर में हुई है. घर के लोगों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि बाथरुम में गिरने से दीपा के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. मामला संदेहास्पद होने से पुलिस ने शव परीक्षण के लिए भेजा है. अमरावती से कुछ रिश्तेदार पहुंचने की पुष्टि पुलिस अधिकारी ने की. यह भी बताया गया कि एक पुत्र और एक पुत्री की मां दीपा ठाकुर के साथ घटना गुरुवार रात 11.30 बजे हुई. इससे भी पूरा मामला संदिग्ध दिखाई पड रहा है. पुलिस ने हर एंगल से जांच पडताल शुरु करने का दावा किया है.
* सोशल मीडिया पर भयानक फोटो
दीपा ठाकुर की मृत्यु के मामले में सोशल मीडिया पर भयंकर फोटो वायरल हुए हैं. जिससे देखने वालों के रोंगटे खडे हो गए. शॉर्ट वीडियो में भी घटना का भयंकर स्वरुप दर्शाता खून और लथपथ दीपा ठाकुर दिखाई दे रही है. उनके सिर पर गंभीर, गहरा घाव नजर आ रहा है. फोटो देखकर कई लोग घबरा उठे.

Back to top button