महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती की आबो हवा खराब, प्रदूषित शहरों की सूची में नाम शामिल

राज्य के 17 शहर सर्वाधिक प्रदूषित, सरकार ने जारी किया अलर्ट व गाइडलाइन

मुंबई /दि.6– राज्य के कई शहरों में दीपावली से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढने लगा है. जिसे लेकर अभी से ही चिंता जताई जा रही है. बढते प्रदूषण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के 17 शहरों के लिए अलर्ट के साथ-साथ गाइडलाइन को जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, हवा में धुल के कनों का प्रमाण बडे पैमाने पर बढ गया है. अत: घर में एयर प्यूरिफायर का प्रयोग किया जाए. साथ ही घर से बाहर निकलते समय नाम व मुंह पर मास्क का प्रयोग किया जाए, इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक सुबह व शाम के वक्त घुमने-फिरने व टहलने हेतु बाहर निकलना टाला जाना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक राज्य के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में मुंबई के साथ ही अमरावती, अकोला, नागपुर, चंद्रपुर, नाशिक, सांगली, जलगांव, जालना, कोल्हापुर, लातूर, बदलापुर, उल्हासनगर, छत्रपति संभाजी नगर, पुणे व नवी मुंबई जैसे शहरों का समावेश है. विशेष उल्लेखनीय है कि, आगामी कुछ दिनों में दीपावली का पर्व मनाया जाना है और इस पर्व के दौरान बडे पैमाने पर आतिशबाजी होती है. जिसके जरिए हवा में काफी बडे पैमाने पर धुआं व बारुद उत्सर्जित होता है तथा कार्बन घटकों का प्रमाण बढ जाता है. साथ ही अब ठंडी का मौसम भी शुरु हो गया है. इस दौरान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर अलाव जलने लगते है तथा पानी गर्म करने के लिए लकडी के चूल्हे जलाए जाते है. इस वजह से भी हवा में धुल व धुएं का प्रमाण बढ जाता है. इन सभी बातों के मद्देनजर पहले से ही आबो हवा का स्तर खराब रहने वाले व सबसे अधिक प्रदूषित रहने वाले शहरों से राज्य सरकार एवं राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीपावली पर आतिशबाजी कम करने तथा इंधन के तौर पर लकडियों व गोबरियों को नहीं जलाने का आवाहन किया गया है. ताकि प्रदूषण के बढते स्तर को नियंत्रित रखा जा सके.

Related Articles

Back to top button