अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती का अनिरुद्ध बना स्कॉटलैंड में छात्र संगठन का अध्यक्ष

वर्ण एवं वर्गभेद के खिलाफ एडिनबर्ग विवि में गठित किया गया आंबेडकरवादी संगठन

अमरावती /दि.25- वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थाओं में से एक रहने वाले स्कॉटलैंड स्थित एडीनबर्ग विद्यापीठ में पहली बार आंबेडकरवादी विद्यार्थी संगठन की स्थापना की गई है. वैश्विक स्तर पर वर्ण एवं वर्गभेद सहित जातिगत भेदभाव के निर्मूलन हेतु विद्यार्थियों को जागरुक एवं कृतिशील बनाने के उद्देश्य से स्थापित इस संगठन के अध्यक्ष पद पर मूलत: अमरावती निवासी अनिरुद्ध महाजन नामक विद्यार्थी का चयन किया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, एक यूरोपिय देश में पहली आंबेडकरवादी संस्था स्थापित करने में अनिरुद्ध महाजन की भूमिका ही सबसे महत्वपूर्ण थी. पिछले वर्ष की अनिरुद्ध महाजन को एडीनबर्ग विद्यापीठ में पीएचडी करने हेतु ब्रिटीश सरकार ने करीब डेढ करोड रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की थी, ऐसे में अनिरुद्ध महाजन की उपलब्धियों के चलते अमरावती एवं विदर्भ क्षेत्र के बहुजनवादी समाज में हर्ष की लहर देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button