अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के महिला डॉक्टर की कोरोना से मृत्यु

नागपुर में उपचार के लिए थी भर्ती

अमरावती/दि.२०– अमरावती शहर के जिला सामान्य अस्पताल के पैथालॉजी विभाग मेें कार्यरत डॉक्टर प्रतिक्षा वालदेकर की रविवार की दोपहर में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद डॉ. प्रतिक्षा वालदेकर को उपचार के लिए नागपुर के किंग्स वे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर आज उनकी मौत हो गई.

Back to top button