* अब तक उडाए 18 छक्के
* 200 की रेट से बॉलर्स की कुटाई
अमरावती/दि.4- आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे विदर्भ के दोनों अमरावती का जीतेश शर्मा तथा अकोला अर्थव तायडे ने जोरदार खेल दिखाया है. जीतेश विकेट कीपर बल्लेबाज है. गत रात हुए मुकाबले में जीतेश ने मात्र 27 गेंदों में 49 रन कूटे. वह इस सीजन में लगातार तेज तर्रार पारियां खेल रहा हैं. उसने 165 के स्ट्राइक रेट से 10 मुकाबलों में 239 रन बनाए. जिसमें 16 छक्के और 18 चौके लगाए हैं. आक्रमक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध युवा खिलाडी ने 3 कैच पकडे है और 2 स्टम्पिंग कर विरोधी टीम के महत्वपूर्ण खिलाडियों को पवेलियन लौटाया है. उल्लेखनीय है कि अमरावती के जीतेश ने पिछली बार 12 मुकाबले खेलकर लगभग 30 के रनरेट से और 163 के स्ट्राइक रेट से 234 रन कूटे थे. उसे राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना जानकार देख रहे हैं.
* टीम प्रबंधन की योजना में शामिल
एक मीडिया समूह की रिपोर्ट में बताया गया कि, अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया की भविष्य की योजना में जीतेश शर्मा को शामिल किया गया है. उनके जैसा युवा बल्लेबाज टीम के लिए आवश्यक है. वह किपिंग की महारत रखता है. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में जीतेश के टीम इंडिया की कैप के चांस बढने की जानकारी भी दी गई. खबर में बताया गया कि, टीम को एक विस्फोटक मैच फिनिशर की आवश्यकता है. जो जीतेश बन सकते हैं. उनमें मैच विनर बनने की क्षमता है. किंतु अपने दम पर वह अभी तक टीम को मैच जीता नहीं पाएं हैं.
मुकाबले पारी नाबाद रन चौके-छक्के स्ट्राइक रेट
22 20 3 473 40/28 164.81