अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती का पारा फिर 41 डिग्री पार

 पूर्व विदर्भ व यवतमाल में बारिश की संभावना

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26 – अमरावती समेत विदर्भ के तापमान में अब फिर वृध्दि हो रही है. आज सोमवार को अमरावती का पारा 41 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. आने वाले दो दिनों में अमरावती के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक वृध्दि होगी, लेकिन पूर्वी विदर्भ तथा यवतमाल में आगामी 24 घंटे में बारिश होने का अनुमान शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मोैसम विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त की है. लगभग 10 दिन पहले विदर्भ में तेज हवा के साथ बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि के चलते पारा गिर गया था. तथा तापमान में भी ठंडक महसूस की जा रही थी. किंतु पिछले 4 दिनों से फिर तापमान में वृध्दि हो रही है. ईशान्य राजस्थान पर तथा नैऋत्य उत्तर प्रदेश पर हवा के निचले स्तर में चक्राकार हवाएं चल रही है. वहीं मराठवाडा से तमिलनाडू किनारपट्टी तक कम दबाव का द्रोणिय क्षेत्र निर्माण होनेे के कारण पूर्वी विदर्भ में बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
कल अकोला में सर्वाधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद हुई थी तथा अमरावती में 41.6 डिग्री सेल्सियस, वर्धा 41.6, नागपुर 41.2, गडचिरोली 41 तथा वाशिम में 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान की पिछले 24 घंटे में नोंद हुई है.

Related Articles

Back to top button