अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती विद्यापीठ के ‘नैक’ मुल्यांकन का मुहूर्त निकला

 9,10 व 11 अगस्त को आयेगी टीम

  • सात महिने बाद प्रतीक्षा खत्म

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 21 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में राष्ट्रीय मुल्यांकन व अधिस्वीकृति परिषद की (नैक) टीम 9, 10 व 11 अगस्त इस तरह तीन दिन मुल्यांकन करेगी. पिछले सात महिने के बाद अब ‘नैक’ मुल्यांकन की प्रतीक्षा खत्म हो गई.
अमरावती विद्यापीठ ने ‘नैक’ मुल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) ऑनलाइन भेजा है. उसके अनुसार 70 प्रतिशत कागजात रवाना हुए है. 30 प्रतिशत काम यह टीम प्रत्यक्ष में जांचेगी. इसमें हर विभाग का प्रस्तुतिकरण, मुलभूत सुविधा, सामाजिक उत्तरदायित्व, विद्यार्थियों के साथ संवाद, पूर्व विद्यार्थियों की कर्तव्यपूर्ति आदि ‘नैक’ की टीम देखेगी, इस तरह की जानकारी कुलसचिव तुषार देशमुख ने दी है.

  • प्र-कुलगुरु राजेश जयपुरकर ने पदभार स्वीकारा

संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में प्र-कुलगुरु के रुप में राजेश जयपुरकर ने सोमवार को पदभार स्वीकारा है. इस समय कुलसचिव तुषार देशमुख, अधिष्ठाता एफ.सी.रघुवंशी, अविनाश मोहरील, उपकुलसचिव प्रवीण राठोड, जनसंपर्क अधिकारी विलास नांदुरकर आदि उपस्थित थे. जयपुरकर यह फिर दूसरी बार प्र-कुलगुरु हुए है.

Related Articles

Back to top button