छत्रपति संभाजी नगर./दि. 28- धर्मवीर आनंद दिघे को मारा गया था. उनके साथ साजिश हुई थी. यह पूरे ठाणे जिला को पता है. इस तरह का गंभीर आरोप शिवसेना प्रवक्ता एवं विधायक संजय शिरसाठ ने किया. शिरसाठ ने सवाल उठाया कि, जिस अस्पताल में दिघे का उपचार चल रहा था उसे हमेशा के लिए बंद क्यों कर दिया गया?
शिरसाठ ने पत्रकार परिषद में धर्मवीर दिघे की मृत्यु के प्रकरण में कई गंभीर आरोप किए. उन्होंने दावा किया कि, दिघे को डिसचार्ज दिया जाना था. किंतु डिसचार्ज से पहले ही उनकी मृत्यु कैसे हो गई? शिरसाठ ने कहा कि, वे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से दिघे की मौत की जांच की मांग करेंगे. इतने वर्षो से वह अस्पताल दोबारा शुरु क्यों नहीं हुआ, इसे लेकर सभी के मन में शंका कायम है.