* मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण फैसले
मुंबई दि.18– राज्य मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विविध महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. जिसके अनुसार गरिबों को गौरी-गणपति उत्सव दौरान मात्र 100 रुपए में आनंद का राशन मिलेगा. जिसमें 1-1 किलो रवा, चना दाल, शक्कर, खाद्यतेल शामिल है. ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण निर्णय कैबिनेट ने किए. जिसमें कैसिनो कानून रद्द करने का बडा फैसला शामिल है.
* कैबिनेट के अहम फैसले
– आईटीआई में शिल्प कारागीर प्रशिक्षु को प्रतिमाह 500 रुपए.
– मुंबई प्रेस क्लब कोर्ट ने पुन: विकास की अनुमति.
– महाराष्ट्र कैसिनो कानून रद्द.
– 17 जिलो में आदिवासी वाडे, पाडे मुख्य सडकों से जुडेंगे. बिरसा मुंडा रस्ते जोड योजना. 5 हजार करोड का प्रस्ताव.
– महिला व बाल विकास विभाग में पोषण अभियान कार्यक्रम में प्रदेश का हिस्सा बढाया.
– सहकारी संस्था और सभासदों के बारे में अध्यादेश निरस्त.
– दोयम न्यायालय के निवृत्त अधिकारियों को सुधारित पेंशन
– मंडण गढ में दिवानी न्यायालय.