अमरावतीमुख्य समाचार

आनंद का राशन 4 से

जिले में पहुंची तमाम सामग्री

* 5.37 लाख लाभार्थी
अमरावती/दि.31– प्रदेश की महायुति सरकार ने पिछली गलती से सबक लेते हुए इस बार समाज के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को दिए जाते आनंद का राशन की सभी छह वस्तुएं समय पर तहसील निहाय गोदामों में पहुंचा दी है. जिले में आगामी शनिवार 4 नवंबर से इसका वितरण शुरु हो जाएगा, ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी डी. के. वानखडे ने अमरावती मंडल को आज दोपहर दी. जिले में कुल 537595 लाभार्थी है.
* राशन कीट में छह वस्तुएं
उल्लेखनीय है कि शिंदे सरकार ने पिछले वर्ष से आनंद का राशन नाम से योजना आरंभ की. जिसमें अंत्योदय राशन कार्ड धारक लोगों को मात्र 100 रुपए में छह वस्तुएं दी जाती है. इनमें 1-1 किलो रवा, शक्कर, चनादाल, पॉम तेल और आधा-आधा किलो पोहा तथा मैदा दिया जा रहा है. डीएसओ वानखडे के अनुसार जिले के एपीएल किसान, अंत्योदय और प्राधान्य कार्ड धारकों को आनंद का राशन का लाभ दिया जा रहा है. सभी सामग्री तहसील निहाय गोदामों में पहुंचा दी गई है. 1974 राशन दुकानों से अगले शनिवार से आनंद का शिधा वितरित होगा, ताकि गरीब परिवार भी दिवाली मीठी कर सके.
* तहसील निहाय लाभार्थी
अचलपुर -58596
अमरावती- 28582
शहर – 70801
भातकुली – 23789
मोर्शी- 36619
अंजनगांव सुर्जी – 29571
चांदूर रेलवे – 20580
चांदूर बाजार – 44519
दर्यापुर – 33890
धामणगांव रेलवे – 27334
नांदगांव खंडेश्वर – 28663
तिवसा – 20691
वरुड – 43520
धारणी – 84763
चिखलदरा – 29697

Related Articles

Back to top button