अमरावती/दि.21- राज्य सरकार व्दारा गुढी पाडवा व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त राशन कार्ड धारकों को ‘आनंद की शिधा’ वितरित करने का निर्णय लिया गया है. परंतु हडताल के चलते इस फैसले के अमल पर विध्न पडता दिखाई दिया क्योंकि सामग्री की आपूर्ति समय पर नहीं हो सकी. जिसके कारण गुढी पाडवा का मुहुर्त टल गया. बुधवार 22 मार्च को ही गुढी पाडवा का पर्व पड रहा है और अगर हडताल खत्म होने के बाद भी इतनी जल्दी शिधा वितरण की तैयारियांं पूरी नहीं हो सकी.
बता दें कि शिंदे-फडणवीस सरकार व्दारा गुढी पाडवा एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त गरिबों एवं सर्वसामान्य नागरिकों को 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ वितरित करने का निर्णय लिया गया. इस फैसले का जिले के 5 लाख 64 हजार 105 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. इससे पहले गरीबों की दिवाली मिठी करने हेतु शिंदे-फडणवीस सरकार व्दारा 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ का वितरण किया गया था. उसी पार्श्वभूमि पर अब गुढी पाडवा व डॉ. बाबसाहब आंबेडकर जयंती निमित्त एक बार फिर 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ का वितरण होगा. जिसमें 1 किलो रवा, 1 किलो शक्कर व 1 लीटर पॉम तेल का समावेश रहेगा. यह राशन वितरण पॉस मशीन के जरिए किया जाएगा. आपूर्ति अधिकारी डी.के वानखडे ने स्पष्ट कर दिया कि गुढी पाडवा से आंबेडकर जयंती दौरान एक बार ही आनंद का राशन वितरित होगा. उन्होंने बताया कि 5 चीजों में से एक भी चीज पूरी संख्या में गोदामों तक नहीं पहुंची इस वजह से विलंब हो रहा है.
* जिले में कार्ड की संख्या
अंत्योदय – 1,25,226
प्राधान्य गट – 3,41,976
किसान गट – 96,309
कुल – 5,65,105