मुंबई./ दि. 15- स्थानीय निकाय में ओबीसी आरक्षण तथा वार्ड रचना प्रकरण में मंगलवार को होनेवाली सुनवाई 21 मार्च तक टल जाने से मनपा चुनाव भी और प्रलंबित होने की संभावना बताई जा रही. महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष पर सर्वोच्च न्यायालय में लगातार सुनवाई शुरू रहने से अब उसकी सुनवाई के बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव संबंधी सुनवाई होगी, ऐसी आशा जताई जा रही.
स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण और प्रभाग रचना पर आपत्ति लेनेवाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू है. गत 7 फरवरी को सुनवाई होनी थी. वह नहीं हो सकी. उसके बाद मंगलवार 14 मार्च की तारीख दी गई थी. उस समय भी सुनवाई नहीं हो पायी. अब 21 मार्च को सुनवाई होगी. उपरांत चुनाव के बारे मेंं निर्णय हो सकेगा.