अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

और 10 रुपए किलो कम होंगे तेल के दाम

सरकार का असो. से विचार विनिमय

नागपुर/दि.3- आने वाले कुछ दिनों में खाद्य तेल की कीमतों में 8 से 10 रुपए प्रति किलो की राहत मिलने की संभावना है. व्यापारियों ने बताया कि शुक्रवार को मोदी सरकार ने तेल उत्पादक संघ के साथ इस बारे में बैठक की. जिसमें मुख्य रुप से रेट कम करने पर ही चर्चा हुई है. स्थानीय व्यापारियों ने स्पष्ट कुछ कहने से तत्काल इनकार कर दिया. मगर यह जरूर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल के दाम घटे हैं. आयात शुल्क में भी कमी की गई है. जिससे भाव कम हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने महीनेभर पहले भी खाद्य तेल संगठन के साथ बैठक की थी. जिसके बाद सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के दाम 5 से 15 रुपए किलो कम हो गए थे. अब फिर रेट कम होने की संभावना है. सरसो के तेल के दाम भी कम हुए हैं. केवल मूंगफली तेल का रेट अभी भी 150 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहा है. ब्रांडेड तेल अपने-अपने दाम पर बेचे जा रहे हैं. सरकार का अंदाज है कि तेल के रेट कम होने से खाद्य तेल की महंगाई पर काबू पाया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button