अमरावतीमुख्य समाचार

अंधेरी विस उपचुनाव 3 नवंबर को

लटके की पत्नी की भाजपा के पटेल से टक्कर

राकांपा ने दिया सेना को समर्थन
मुंबई – /दि.3 चुनाव आयोग ने अंधेरी पूर्व विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा कर दी. आगामी 3 नवंबर को मतदान होगा. 6 नवंबर को वोटों की गिनती कर नतीजा जारी होगा. शिवसेना ने यहां से दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा को उम्मीदवारी दी है. जबकि भाजपा में पूर्व नगर सेवक मुरजी पटेल को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. उपचुनाव की अधिसुचना 14 अक्टूबर को जारी होगी. इस बीच बता दें कि, शिवसेना और शिंदे गुट के बीच धनुष्यबाण चुनाव निशानी को लेकर खींचतान चल रही है. उसका नतीजा नहीं आया तो मुकाबला रोचक होगा. इस बीच मुंबई भाजपा अध्यक्ष और उपचुनाव के प्रभारी आशीष शेलार के हस्ते भाजपा चुनाव उपचार कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा कर दी. अब कांग्रेस क्या कदम उठाती है, यह देखने लायक होगा. कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा को शिवसेना और राकांपा समर्थन करने और उसमें शामिल होने की चर्चा राजधानी में चल रही है. उसी प्रकार राकांपा के कार्यकर्ता शिवसेना उद्धव गुट के दशहरा सम्मेलन के समर्थन में पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे है. मुंबई में अनेक जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाये गये है. जिसमें उद्धव ठाकरे को दशहरा सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दी गई है.

Back to top button