महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंगनवाडी सेविकाओं का मानधन होगा दोगुना

राज्य सरकार के स्तर पर विचार शुरु

मुंबई/ दि. 16- राज्य में जल्द ही 20 हजार अंगनवाडी सेविकाओं की भर्ती किये जाने की घोषणा विगत दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व्दारा की गई थी. इसके साथ ही अंगनवाडी सेविकाओं के मानधन में दोगुनी वृध्द, नया मोबाइल, घर के किराये की अत्यल्प रकम में बदलाव, अंगनवाडी की संख्या में वृध्दि आदि को लेकर भी राज्य सरकार के स्तर पर विचार शुरु है, ऐसी जानकारी मंत्रालय के सूत्रों व्दारा दी गई है. इसके तहत बताया गया है कि, अंगनवाडी सेविकाओं को नए मोबाइल देने हेतु करीब 125 करोड रुपए का खर्च अपेक्षित है.
बता दे कि, राज्य की अंनगवाडी सेविकाओं के विभिन्न मसलों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत हाल ही में एक बैठक वर्षा बंगले पर बुलाई गई थी. इस बैठक में अंगनवाडी सेविकाओं के संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद 20 हजार अंगनवाडी सेविकाओं की भर्ती किये जाने संदर्भ में मुख्यमंत्री व्दारा घोषणा की गई. जिसके बाद अंगनवाडी सेविकाओं को अन्य सुविधाएं देने पर भी राज्य सरकार व्दारा विचार किया जा रहा है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. ज्ञात रहे कि, राज्य में कई स्थानों पर किराये की जगह पर अंगनवाडी चलती है. ऐसी अंगनवाडियों को बेहद कम किराया दिया जाता है. जिसके तहत मात्र 3 से 4 हजार रुपए का किराया मिलता है. ऐसे में इन अंगनवाडियों का किराया बढाकर देने के बारे में सरकार विचार कर रही है, ऐसा बताया गया. इसके अलावा राज्य में अंगनवाडियों की संख्या बढाने हेतु महिला व बालविकास विभाग के मार्फत राज्य में अंगनवाडियों की संख्या को बढाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इस जरिये राज्य की ग्रामपंचायतों व अन्य क्षेत्र की शालाओं में करीब 20 हजार कमरे अंगनवाडियों को देने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. जिसके चलते राज्य में बहुत जल्द अंगनवाडियों की संख्या बढेगी.

Related Articles

Back to top button