चांदूर बाजार के जयस्तंभ चौक में आक्रोश आंदोलन
महाविकास आघाड़ी सरकार का किया गया निषेध
![protest-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/protest-amravati-mandal.jpg?x10455)
चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.3 – भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण, ओबीसी मोर्चा की ओर से ओबीसी आरक्षण रद्द किये जाने पर यहां के जयस्तंभ चौक में आक्रोश आंदोलन किया गया. इसके बाद तहसीलदार को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि राज्य सरकार की लचर कार्यप्रणाली के चलते स्थानीय स्वराज संस्था के ओबीसी के आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. जिससे ओबीसी समाज पर अन्याय हुआ है. राज्य सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्गीय आयोग का गठन किया जाये, इसे लेकर भी बीते 15 महीनों में कोई पहल नहीं की है. इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री व महाविकास आघाड़ी सरकार का निषेध जताते हुए आक्रोश आंदोलन किया गया. इस आंदोलन का नेतृत्व भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे, गजानन कोल्हे, प्रशांत शेगोकार, राजेश पाठक, धनंजय उमप, मुरली माकोडे, अमोल दिवधोंडे, गोपाल तिरमारे, प्रमोद कोरडे, मनोहर सुने, सुधीर रसे, प्रताप अभ्यंकर, सुखदेवराव पवार, मिलिंद चुके, अनंत भारतीय, अभय माथने, मनिष मेन, समीर हावरे,धर्मा राऊत,निलेश देशमुख, संजय थेलकर, सचिन बोबले, गजानन राऊत, प्रणित खवले, राज चव्हाण, जयश्री पंडागडे, माधुरी साबले,रिजवान अहमद,कैलाश धुर्वे,संतोष राऊत,बंडू अर्डक, प्रदीप शर्मा, राहुल नवलकर, सुमित निंभोरकर, वैभव दाभाडे, अतुल दारोकार, मयूर बाणाईत, सुनील कपले, मोहन खेर आदि उपस्थित थे.