मुख्य समाचारविदर्भ

चाय नहीं मिलने से नाराज डॉक्टर ने बीच में छोडा ऑपरेशन

नागपुर/दि.7- समिपस्थ खात स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर चाय नहीं मिलने से नाराज होकर एक डॉक्टर ने परिवार नियोजन की शल्यक्रिया को बीच में ही छोड दिया और स्वास्थ्य केंद्र से घर चला गया. इस मामले की गंभीरता को देखे हुए जिप उपाध्यक्षा को स्वास्थ्य सभापति कुंदा राउत ने तीन सदस्यीय समिति के जरिए मामले की जांच करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है.
जानकारी के मुताबिक विगत शुक्रवार खात स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन की शल्यक्रिया हेतु 8 महिलाओं को बुलाया गया था. जिसमें से 4 महिलाओं की शल्यक्रिया की गई. वहीं 4 महिलाओं को शल्यक्रिया हेतु एनेस्थेशिया का इंजेक्शन लगाया गया था. लेकिन इस बीच समय पर चाय नहीं मिलने से नाराज होकर शल्यक्रिया करने हेतु उपस्थित डॉक्टर भलावी ने शेष ऑपरेशन को बीच में ही छोड दिया और वे वहां से चले गए. यह बात ध्यान में ही आते हुए जिन महिलाओं की शल्यक्रिया होना बाकी था, उनके परिजनों ने जिला परिषद सदस्य राधा अग्रवाल व सरपंच माधुरी वैद्य को इसकी जानकारी दी. जिन्होंने तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया और तुरंत ही दूसरे डॉक्टर की व्यवस्था करते हुए शेष महिलाओं की भी शल्यक्रिया की गई. वहीं अब इस मामले की जांच पडताल करनी शुरु की गई है.

Related Articles

Back to top button