अमरावतीमुख्य समाचार

संतप्त नागरिकों ने किया महावितरण कार्यालय का घेराव

बेशरम का पौधा लगाकर किया निषेध व्यक्त

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.20 – मंगलवार की रात बिजली आपूर्ति रातभर खंडित रहने पर संतप्त नागरिकों ने महावितरण कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया. पिछले तीन सप्ताह से परिसर में सतत बिजली खंडित हो रही थी. नागरिकों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही थी. ग्रामवासियों ने अभियंता अंकुश ठाकरे से सुचारु रुप से बिजली उपलब्ध करवाए जाने की अपेकषा की थी. अंकुश ठाकरे ने भी नागरिकों को अच्छी सेवाएं देने का आश्वासन दिया था.
पिछले तीन सप्ताह से नांदगांव पेठ परिसर में बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है. अनेको बार महावितरण से शिकायत करने के पश्चात भी महावितरण द्बारा किसी प्रकार की ठोस योजना नहीं की गई. मंगलवार को सिर्फ आधा घंटा बारिश हुई जिसमें शाम 6 बजे से बिजली आपूर्ति खंडित हुई. नागरिकों द्बारा अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन किया गया तब सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल बंद पाए गए.
रातभर ग्रामवासियों को अंधेरे में रहना पडा. कोरोना की विकट परिस्थिति में मरीजों को व क्वारंटाइन हुए नागरिकों को रातभर परेशानी का सामना करना पडा था. आखिरकार संतप्त नागरिक बुधवार को सुबह 11 बजे बिजली कार्यालय पर पहुंचे और वहां अपना रोष व्यक्त किया. कुछ नागरिकों ने बेशरम का पौधा लगाकर बिजली विभाग का निषेध भी व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रा.मोरेश्वर इंगले, शशि बैस, आनंद लोहोटे, पत्रकार मंगेश तायडे, किशोर नागपुरे ने अभियंता अंकुश ठाकरे से चर्चा कर पर्याप्त बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की. इस समय टंटा मुक्ति अध्यक्ष संजय चौधरी, मोहन शेदरकर, राहुल राउत, ओम जवके, मंगेश गाडगे, संजय पकडे, धीरज गिरे, अंकुश राउत, अनंता भुस्कडे, रुपेश पाटिल, नयन इंगले, बाला दलाल, शुभम देशमुख, प्रकाश सोलंके व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button