अमरावतीमुख्य समाचार

संतप्त किसानों व्दारा राज्यमंत्री बच्चू कडू से न्याय की गुहार

मामला दाभी प्रकल्प से पानी के रिसाव का

  • अनेकबार शिकायत व निवेदन देने के बाद भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – वरुड तहसील के चांदस वाठोडा (दाभी) प्रकल्प से बीते कई महिनों से पानी का रिसाव होने के करण इसका झटका इस परिसर के अनेक किसानों व खेती को लगा है. हर दिन प्रकल्प से रिसाव होने वाले पानी के कारण इस क्षेत्र की खेती दलदल में तब्दील हो गई है. इस संदर्भ में अनेकबार शिकायत व निवेदन देने के बाद भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. जिससे इस परिसर के किसान संतप्त होकर धरना आंदोलन के माध्यम से राज्यमंत्री बच्चू कडू की ओर न्याय की गुहार लगाई है. इस संदर्भ में किसानों को जल्द ही नुकसान भरपाई व प्रकल्प की मरम्मत युध्द स्तर पर की जाएगी, ऐसा आश्वासन राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आंदोलनकर्ता किसानों के साथ भेंट कर दिया है.
इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चू कडू समेत उर्ध्व वर्धा सिंचन मंडल के अधीक्षक रश्मी ठाकरे, न.पं.सभापति संजय तट्टे, पूर्व सभापति राजेश वाटाणे, दीपक भोंगाडे, प्रशांत म्हस्के, राहुल खापरे, बाजार समिति के संचालक तुषार निकम, कैलास वानखडे, उमेश शहाणे, बालासाहब कोहले, ओएसडी क्षीरसागर समेत बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.

  • किसानों के हितों को प्राथमिकता- राज्यमंत्री बच्चू कडू

रविवार को मध्यवर्ती बैंक चुनावी प्रचार दौरे पर रहते समय राज्यमंत्री बच्चू कडू को किसान आंदोलन की जानकारी मिली तब बच्चू कडू ने समय निकालकर वरुड तहसील के दाभी में चल रहे किसान आंदोलन को भेंट दी. इस समय उन्होंने किसानों से संवाद साधते हुए उनकी समस्याएं सुनी. किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने किसानों को पूर्ण रुप से नुकसान भरपाई तथा प्रकल्प का काम युध्द स्तर पर करने के निर्देश प्रशासन को दिये. इसलिए किसानों ने राहत की सास ली है.

Related Articles

Back to top button