मुंबई/दि.29- राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रींग मामले में ईडी द्वारा जारी किये गये समन्स को रद्द करने से मुंबई हाईकोर्ट ने इन्कार कर दिया. साथ ही कहा कि, कार्रवाई से बचने हेतु संरक्षण प्राप्त करने के लिए अनिल देशमुख विशेष न्यायालय में जा सकते है. इसे विगत कई माह से भूमिगत चल रहे पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, मनी लॉन्ड्रींग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विगत पांच माह के दौरान पूछताछ हेतु उपस्थित रहने के लिए अनिल देशमुख के नाम पांच बार समन्स जारी किये गये. लेकिन वे एक बार भी ईडी के समक्ष नहीं हुए, बल्कि अज्ञातवास में चले गये. ऐसे में ईडी सहित सीबीआई द्वारा अनिल देशमुख के घर व कार्यालय पर करीब पांच बार छापे मारे गये. साथ ही हर संभव ठिकाणे पर उनकी खोजबीन की जा रही है. इसी दौरान अपने खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने हेतु अनिल देशमुख द्वारा बार-बार न्यायालय में गुहार लगायी जा रही है. जिसके तहत वे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके है. लेकिन उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली है. वहीं अब मुंबई हाईकोर्ट ने ईडी की ओर से जारी समन्स को रद्द करने से भी इन्कार कर दिया है. ऐसे में अब आगामी कुछ दिनों में अनिल देशमुख को गिरफ्तार करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा एक बार फिर अपनी गतिविधियां तेज की जायेगी. ऐसी पूरी संभावना है.