
मुंबई/दि.29 – 100 करोड रुपए की धन उगाई के मामले में मुंबई हाईकोर्ट से आज महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख को कोई राहत नहीं मिली है. आज अनिल देशमुख द्बारा दायर की गई जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. किंतु एएसजी अनिल सिंह की तबीयत ठीक नहीं रहने के चलते वे अदालत में उपस्थित नहीं हुए और सीबीआई ने अदालत से इस मामले में समय बढाकर मांगा. जिसे स्वीकार रकते हुए अदालत ने इस मामले में 2 दिसंबर को सुनवाई करना तय किया है.