अनिल देशमुख की कस्टडी 14 दिनों से बढी

मुंबई/दि.20- 100 करोड रूपयों की वसूली के आरोप में धरे गये राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख विगत अनेक दिनों से न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है. आज उनकी कस्टडी खत्म होनेवाली थी. किंतु अदालत ने अगले 14 दिनों तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया है.
बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड रूपयों की वसूली का आरोप लगाया था. जिसके बाद उनके घर पर ईडी व सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी. उस समय कई दिनों तक अनिल देशमुख अज्ञातवास में थे और बाद में खुद ही ईडी कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण किया. पश्चात उन्हें अधिकारिक रूप से हिरासत में लिया गया और तब से वे लगातार हिरासत में ही है. अनिल देशमुख को कस्टडी में रहते हुए अब करीब 80 दिन हो चुके है और आज उनकी कस्टडी की अवधि खत्म होनेवाली थी, किंतु अदालत ने उनकी कस्टडी में 14 दिनों की वृध्दि कर दी. ऐसे में पूर्व गृह मंत्री को और अधिक 14 दिनों तक मुंबई के ऑर्थररोड जेल में ही रहना होगा.