अनिल फुलझेले भूमि अभिलेख उपाधीक्षक पद से कार्यमुक्त
उप संचालक भूमि अभिलेख ने जारी किया आदेश
* महेश मोहन फुलपगारे संभालेंगे अतिरिक्त पदभार
* पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे ने की थी डेप्यूटी सीएम फडणवीस से चर्चा
* फुलझेले को हटाने एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसो. कर रहा था अनशन व आंदोलन
* फुलझेले ने अपने तबादले के खिलाफ मैट से हासिल कर रखा था स्टे ऑर्डर
* मैट ने गत रोज ही तबादले पर लगी रोक को हटाया, कार्यमुक्ति का रास्ता खुला
अमरावती /दि.25– आखिरकार अमरावती के भूमि अभिलेख उपाधीक्षक अनिल फुलझेले की कार्यमुक्ति की आदेश भूमि अभिलेख उपसंचालक कार्यालय द्वारा आज जारी कर दिया गया. इसके साथ ही उपाधीक्षक अनिल फुलझेले को अमरावती से हटाने के संदर्भ में एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसो. द्वारा शुरु किया गया आंदोलन पूरी तरह से सफल साबित हुआ.
विशेष उल्लेखनीय है कि, एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसो. द्वारा आंदोलन शुरु किये जाने की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे ने गत रोज ही आंदोलन स्थल को भेंट दी थी और इस बारे में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गंभीर चर्चा की थी. जिसके बाद मैट ने उपाधीक्षक अनिल फुलझेले के तबादले पर अपनी ओर से लगाई गई रोक को हटा दिया था. जिसके उपरान्त आज दोपहर बाद भूमि अभिलेख उपसंचालक डॉ. मिसाल द्वारा उपाधीक्षक अनिल फुलझेले को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया गया. वहीं उनके स्थान पर भूमि अभिलेख विभाग के विशेष उपाधीक्षक व जांच अधिकारी महेश मोहन फुलपगारे को उपाधीक्षक पद का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया.