अनिल परब को बडा झटका, ईडी ने जब्त की करोडों की संपत्ति
मुंबई/ दि.4 – शिवसेना विधायक अनिल परब को आज उस समय बडा झटका लगा. जब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनकी 10 करोड 20 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया. यह संपत्ति दापोली स्थित साई रिसोर्ट से संबंधित है. इसी संपत्ति मामले में ईडी ने मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
बता दें कि, विधायक अनिल परब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से वास्ता रखते है और इससे पहले राज्य की सत्ता में रह चुकी महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री भी रह चुके है. अनिल परब व्दारा भ्रष्टाचार किये जाने को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमय्या शुरुआत से काफी मुखर रहे और सोमय्या ने विगत 31 तारीख को ही एक ट्विट करते हुए नए साल में महाविकास आघाडी के नेताओं के खिलाफ निश्चित रुप से कार्रवाई होने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया गया था. वहीं अब पूर्व मंत्री अनिल परब के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हुई है.