महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनिल परब की गर्मियां जेल में

नीतेश राणे की भविष्यवाणी

मुंबई/दि.10- साई रिसार्ट प्रकरण में शिंदे गट के नेता रामदास कदम के भाई सदानंद कदम को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इस पर भाजपा नेता नीतेश राणे ने कटाक्ष करते हुए अनिल परब की ईडी मार्फत गिरफ्तारी की भविष्यवाणी कर दी और दावा किया कि परब की गर्मियां और बारिश का सीजन जेल में बीतेगा. राणे ने कहा कि, सदानंद कदम को अनिल परब की छाया माना जाता है. उनकी गिरफ्तारी पर ही अनिल कदम ने अपनी जेल की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए. राणे ने ईडी की कार्रवाई में पक्षपात होने का आरोप खारिज कर कहा कि, जहां भ्रष्टाचार हुआ है वहीं कार्रवाई हो रही है. सरकारी यंत्रणा ईडी हो या सीबीआई पार्टी का झंडा देखकर कार्रवाई नहीं करती है.

Back to top button