संत कंवरराम धाम में पशु-पक्षी दाना, पानी अभियान शुरु
एक कदम मानवता की ओर के महेश मूलचंदानी मित्र मंडल का आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – स्थानीय भानखेडा रोड स्थित संत कंवरराम धाम यहां पर आज से 7 जून तक पशु-पक्षी दाना-पानी अभियान की शुरुआत की गई है. कोरोना महामारी जैसे संकट काल में भूख प्यासे पक्षियों का भीषण गर्मी के चलते बुरा हाल हो जाता है. ऐसे में मानवता की दृष्टि से एक कदम मानवता की ओर के महेश मूलचंदानी मित्र मंडल व उनकी टीम ने इन पशु-पक्षियों के लिए पेडो पर जल पात्र के साथ दाना-पानी का इंतिजाम किया है.
आज सुबह 10 बजे भानखेडा रोड स्थित संत कंवरधाम परिसर में पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में दाना व पानी की सुविधा की गई. इस अवसर पर संत राजेशलाल ने कहा कि, पशु-पक्षियों की सेवा की वजह से आज इंसानियत जिंदा है. उन्होेंने इस कार्य की प्रशंसा की व मूलचंदानी मित्र मंडल का धन्यवाद व्यक्त किया. इस अभियान के तहत 50 से 60 जलपात्र लगाए गए.
इस समय संत कंवरराम धाम के संत राजेशलाल मोरडिया, सुदामचंद तलडा, लिलाराम कुकरेजा, तुलसी सेतिया, अजय बत्रा, गिरीश नारायण, छोटू नथानी, एक कदम मानवता की ओर टीम के महेश मूलचंदानी, निलेश चौधरी, विरेंद्र उपाध्याय, पंकज वानखेडे, शैलेश श्रीवास, वसंत पाटिल, अभिषेक पंजाबी, वैभव बजाज, विवेक महाजन, राम हरवानी, अंकुश पोपली, मनोहर बजाज, मनीष ठाकुर, राजेश बजाज, संतोष सावंत, गणेश लाए, यश हरवानी, दीपक डोलतानी, सोनू चावरे, सागर मथानी, प्रतीक इंगले, प्रणव इंगोले, आदित्य ठाकरे, अंकुश मेश्राम, आशीष बत्रा, योगेश सोजरानी, राहुल चावरे, विशाल राजानी, भावेश खत्री, गिरीश झाबानी उपस्थित थे.