अमरावतीमुख्य समाचार

पशु विकास अधिकारियों ने किया सांकेतिक अनशन

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने दिया समर्थन

  • सरकार से की आश्वासित प्रगती योजना का लाभ देने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – पशु संवर्धन विभाग के पशु विकास अधिकारियों द्वारा संशोधित आश्वासित प्रगती योजना का लाभ मिलने की मांग को लेकर प्रभात टॉकीज परिसर स्थित पशु वैद्यकीय अस्पताल के समक्ष आज सांकेतिक अनशन किया गया. साथ ही आरोप लगाया गया कि, पशुधन विकास अधिकारियों को 30-32 साल की सेवा के दौरान समय पर पदोन्नति भी नहीं मिलती और कई अधिकारी तो जिस पद पर नियुक्त हुए थे, उसी पद पर रिटायर भी हो गये. साथ ही विगत लंबे समय से पशुधन विकास अधिकारियों को वेतन श्रेणी में वृध्दि भी नहीं दी गई है.
पशुधन विकास अधिकारियों द्वारा शुरू किये गये आंदोलन की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील तुरंत ही अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पशुधन विकास अधिकारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि, वे जल्द ही इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात कर चर्चा करेंगे और यदि इस चर्चा में इस मसले का कोई समाधानकारक हल नहीं निकलता है, तो विधानमंडल के आगामी शीतकालीन अधिवेशन में इस विषय को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखेंगे. पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील के मुताबिक पशु संवर्धन विभाग का सीधा संबंध जिले के ग्रामीण इलाकों और किसानोें से आता है. साथ ही किसानों के आर्थिक विकास हेतु पशुधन विकास होना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में इस विभाग की ओर सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने की जरूरत है. किंतु सरकार इस विभाग के अधिकारियों को न तो पदोन्नति व वेतन वृध्दि जैसी सुविधाओं से वंचित रख रही है. जिसका कदापि समर्थन नहीं किया जा सकता. ऐसे में वे पशुधन विकास अधिकारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करने के साथ ही इस विषय को लेकर राज्य सरकार के समक्ष आवाज उठायेंगे.

Related Articles

Back to top button