अंजनगांव सुर्जी/दि.30– नगर प्रशासन व्दारा चालु वर्ष 2023-24 के लिए मालमत्ता टैक्स बढाए जाने के विरोध में राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी आक्रमक रुप में आ गयी है. जिसके चलते आज राकापा की ओर से
नगर परिषद मुख्याधिकारी को निवेदन सौंप कर माल मत्ता टैक्स निर्णय वापस लेने की मांग की गयी.
सौंपे गए निवेदन में राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी अंजनगाव सुर्जी ने कहा कि अंजनगांव सुर्जी नगर प्रशासन की ओर से 2023-24 चालु वर्ष के लिए मालमत्ता टैक्स बढा कर भेजा गया है. नये मालमत्ता टैक्स व अन्य कर का समावेश किया गया. बढे हुए टैक्स के कारण नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है. यह अंग्रेजों की तरह हुकुमशाही चलायी जा रही है. टैक्स वृध्दि का निर्णय वापस लेकर नागरिकों को सुविधा प्रदान करने व पहले से ही आर्थिक मंदी झेल रहे व्यापारी,किसान, मजदुरों सहित आम नागरिकों को राहत पहुंचाने की मांग निवेदन में की गयी. टैक्स वृध्दि नहीं रोकने पर आगे तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय आंदोलनकारियों ने दी. निवेदन देते समय राष्ट्रवादी कॉग्रेस विभाग जिला अध्यक्ष प्रदीप येवले, महिला प्रदेश सदस्य स्मिता घोगरे, स्मिता लाहाने, महिला तालुका अध्यक्ष साधना कोकाटे, शहराध्यक्ष अफसर बेग, महिला शहराध्यक्ष मिना कोल्हे, शहर उपाध्यक्ष अनिल शिरोले, युवक अध्यक्ष अमर कुकडे ,किरण इंगले, मो. सलिम, विनोद सरदार, शेख आमीन, इरफान शेख, अजय शिरालकर, सारिका मानकर, सरोदे ताई, शालु तायडे, खालिद सलीम, एजाज अली, मुजाहीद हुसैन, सलिम टेलर, विनोद वाघमारे, राजेंद्र चंदनपत्री आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजुद थे.