जिप में एएनएम कर्मियों ने किया एक दिवसीय अनशन
कल मुंबई के स्वास्थ्य भवन में होगा आंदोलन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत कार्यरत 597 एएनएम स्वास्थ्य कर्मी महिलाओं की सेवा समाप्ती का आदेश जारी होने का निषेध करते हुए राज्य के सभी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा उस निर्णय का विरोध किया जा रहा है. जिसके तहत राज्यस्तर पर सभी जिला परिषदों के सामने राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में बुधवार 8 सितंबर को जिला परिषद प्रांगण में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि, इसके बावजूद मांगे पूरी नहीं होने पर कल गुरूवार 9 सितंबर को मुंबई स्थित स्वास्थ्य भवन में आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में मोनाली खाडेकर, मयूरी धोटे, रिता प्रपंचे, मंदा पाटील, स्मिता कौलकर, ज्योती दुपारे, बबीता शिंगले, मंजूषा काले, सीमा मट्टे, लता तराल, ज्योत्सना अवघड, लता धारपवार, सुनीता कवाने सहित अनेकों एएनएम व एनएचएम कर्मचारी उपस्थित थे.