अमरावतीमुख्य समाचार

अन्नासाहब जगताप का निधन

पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के थे पिता

चांदुर रेल्वे/दि१५ .-धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप और अमरावती के डॉ . मिलिंद जगताप के पिता अन्नासाहब उर्फ वाल्मिकराव जगताप का निधन हो गया. वे ९० वर्ष के थे.
बता दें कि अन्नासाहब जगताप वर्धा के गो.से.वाणिज्य महाविद्यालय में प्राध्यापक थे. इसके अलावा उन्होंने नागपुर विद्यापीठ के सिनेट सदस्य के रूप में भी काम किया. फुले, शाहु, आंबेडकर की विचारधाराओं पर उनका व्याख्यान होता था. चांदूररेलवे में अतुल विद्या मंदिर के माध्यम से उन्होंने तहसील में दो महाविद्यालय स्थापित किए है. अतुल विद्या मंदिर संस्था का अध्यक्ष पद भी उन्होंने संभाला है. वे अपने पश्चार दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड गए है. १६ जनवरी की दोपहर १२ बजे ङ्क्षहदू श्मशानभूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Back to top button