अमरावतीमुख्य समाचार
अपर वर्धा बांध सहित चार मध्यम प्रकल्पों से हो रही जलनिकासी
नदी नालों में आयी है बाढ
अमरावती/दि.२ –वहीं दूसरी ओर अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में हो रही झमाझम बारिश की वजह से सभी बांधों में पानी की जर्बदस्त आवक हो रही है और लगातार बढते जलस्तर के चलते कई बांधों से जलनिकासी की जा रही है. जिससे सभी नदी नालों में बाढ आयी हुई है. जिले के सबसे बडे बांध अपर वर्धा बांध के पांच दरवाजों को खोलते हुए नदी में प्रति सेकंद ३२४ घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. वहीं मध्यम प्रकल्पों में शामिल शहानुर बांध के चार, चंद्रभागा के तीन, पूर्णा के ९ व सापन के दो दरवाजे खोलकर जलनिकासी की जा रही है. इसके अलावा संभाग के बेंबला, काटेपूर्णा, अरूणावती व खडकपूर्णा प्रकल्पों के भी कई दरवाजे खुले रखते हुए नदी में लगातार पानी छोडा जा रहा है.