अमरावतीमुख्य समाचार

सामाजिक उपक्रमोें के साथ मना युवा स्वाभिमान पार्टी का वर्धापन दिवस

शहीद दहीकर के परिजनों की हुई रक्ततुला

  • आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को दी गई सहायता

  • कोरोना योध्दाओं का हुआ सम्मान

  • जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री की गई भेंट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न तरह के सामाजिक उपक्रमों का आयोजन करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंति पर 12 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया गया. पार्टी की मार्गदर्शिका व जिले की सांसद नवनीत राणा तथा पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा की प्रमुख उपस्थिति में पार्टी का वर्धापन दिवस समारोह शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में आयोजीत किया गया था.
इस आयोजन के दौरान पार्टी के स्थापना दिवस उपलक्ष्य में वीर जवान कैलाश दहीकर के परिजनों की रक्ततुला की गई और समूचे विदर्भ क्षेत्र के वीर शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इस समय एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था. जिसमें रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं का विशेष सत्कार किया गया. साथ ही कोरोना काल के दौरान अपने प्राणों की परवाह किये बिना कार्य करनेवाले कोरोना योध्दाओं का भव्य सम्मान करने के साथ ही आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को हाथगाडी तथा विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण करते हुए जरूरतमंदों को नि:शुल्क चष्मे वितरित किये गये.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान के मार्गदर्शक सुनील राणा, जिलाध्यक्ष जीतु दूधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योती सैरिसे, पार्षद सुमति ढोके सहित सर्वश्री शैलेंद्र कस्तुरे, आशिष गावंडे, दिनेश टेकाम, नितीन बोरेकर, अनुप अग्रवाल, अर्पित देशमुख, रवि अडोकार आदि सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button