अमरावतीमुख्य समाचार

और चार तहसील के युवा सेना पदाधिकारियों की घोषणा

6 माह बाद पदाधिकारियों का काम देखकर किया जाएगा बरकरार

 

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – राज्य के मुख्यमंत्री, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसेना नेता, युवा सेना प्रमुख, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने अमरावती जिले की युवा सेना पदाधिकारियों की नियुक्तियों की घोषणा की है. यह सभी नियुक्तियां फिलहाल अस्थायी तौर पर की गई है. 6 माह बाद पदाधिकारियों का काम देखकर सभी नियुक्तियां बरकरार की जाएगी.
बता दें कि, जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए युवा सेना के पदाधिकारियों की नई नियुक्तियां घोषित की गई है. इस तरह विभाग दर्यापुर व मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला युवा अधिकारी, धनोरकर उपजिला युवा अधिकारी अंकुश कावडकर, अचलपुर तहसील युवा अधिकारी राहुल गावडे, तहसील समन्वयक अश्वीन नागे, चिखलदरा तहसील युवा अधिकारी सतीश बछले, उप तहसील युवा अधिकारी अविनाश पिपर्दे, दर्यापुर तहसील युवा अधिकारी अभिजित मलाले, तहसील सचिव राहुल भुंबर, अंजनगांव तहसील युवा अधिकारी अभिजित भावे, तहसील समन्वयक आनंद रेकाडे, सचिव वैभव झटाले का समावेश है. वहीं अचलपूर व मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई है. जिनमें अचलपुर व मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिला युवा अधिकारी के रुप में धीरज खोडस्कर, जिला समन्वयक राजेश शर्मा, जिला सचिव धीरज रातपुते, वरुड तहसील युवा अधिकारी अंकुश मोघे, मोर्शी तहसील सचिव विपीन ढोगे का समावेश है.

Back to top button