मुंबई /दि.7– निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये फैसले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही राज्य की सत्ता मेें शामिल अजित पवार गुट ने अब विपक्ष में रहने वाल शरद पवार को एक ओर झटका देने हेतु पार्टी का मुख्यालय अपने कब्जे में लेने की गतिविधि तेज कर दी है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई स्थित मुख्यालय ‘राष्ट्रवादी भवन’ अब तक शरद पवार गुट के कब्जे में है. पवार गुट द्वारा दावा किया गया है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी कार्यालय राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट की संपत्ति है. वहीं इस वेलफेअर ट्रस्ट पर शरद पवार का वर्चस्व है. लेकिन अब अजित पवार गुट ने दावा किया है कि, राष्ट्रवादी पार्टी का मुख्यालय यह राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट का नहीं, बल्कि पार्टी की संपत्ति है और अब चूंकि निर्वाचन आयोग ने उनके गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी माना है. अत: पार्टी मुख्यालय पर उनका कब्जा रहेगा.