राजुरा बेडे पर एक ओैर बालविवाह रोका गया
फ्रेजरपुरा पुलिस व चाइल्ड लाइन की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – इस वर्ष कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के चलते पुलिस व जिला प्रशासन बंदोबस्त में व्यस्त था. इसी का फायदा उठाकर इस वर्ष बडी मात्रा में बालविवाह रचे जाने की घटनाएं भी सामने आयी है, लेकिन महिला व बालकल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अनेक बालविवाह समय पर रोके. इसी तरह एक और बालविवाह आज फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत राजुरा बेडे पर होने वाला था, लेेकिन पुलिस ने वहां पहुंचकर यह बालविवाह रोका है. इस समय विशेषता यह थी कि लडके की उम्र 20 वर्ष बताई गई. किंतु लडकी की उम्र निश्चित करने के लिए ना ही उसके परिजनों के पास उसके जन्म का दाखला था, ना ही उसका आधार कार्ड या टीसी. इस कारण उसकी उम्र निश्चित करने से डॉक्टरों के पास भेजा गया.
जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन ओैर पुलिस को 3 दिन पहले ही खबर मिली थी कि राजुरा बेडे पर एक बाल विवाह होने वाला है. यह बाल विवाह आज होने वाला था. इससे पहले ही पुलिस और चाइल्ड लाइन का दल लडकी के घर जा पहुंचा. यह दोनों इसी राजुरा बेडे पर रहने वाले है. लडकी के घर के सामने बडा पंडाल डाला गया था. पुलिस ने जब उनसे पूछा तो लडकी के परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुए पहले बताया कि वहां घर के वास्तुशांति का कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन बाद में पुलिस ने देखा तो उन्हें दुल्हा व दुल्हन दोनों सजे हुए नजर आये. इस बारे में जब पूछा गया तब लडकी के परिजनों ने यह बात स्वीकार की कि वहां विवाह होने वाला है. फिर उनका कहना रहा कि लडकी के पिता की हमेशा तबियत खराब रहती थी. इस कारण उनकी आंखों के सामने वे लडकी का विवाह करना चाहते है. आखिर पुलिस ने वहां से दोनों को ताबे में लिया और थाने में लाया. इस तरह एक बालविवाह आज फिर पुलिस ने फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में रोका है.