बडनेरा के आकीब हुसैन के पास से एक और देशी कट्टा जब्त
हथियारों के तस्कर सै.वसीम ने बेची थी पिस्तौल

-
तीन जिंदा कारतुस भी किये बरामद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – स्थानीय वलगांव रोड के फरीद नगर में रहने वाले देशी पिस्तौल के तस्कर सैय्यद वसीम सैय्यद नूर की निशानदेही पर आज आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा ने बडनेरा जुनी बस्ती के अलमास नगर में रहने वाले आकीब हुसैन अख्तर हुसैन (23) नामक युवक के पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किये है. जब्त किये गए देशी कट्टे व कारतूस की कीमत कुल मिलाकर 38 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस जांच में पता चला कि सैय्यद वसीम ने शहर में अनेकों को देशी पिस्तौल बेची है. उसके व्दारा बेचा गया यह छटवा देशी पिस्तौल आज पुलिस ने जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार फरीद नगर निवासी सैय्यद वसीम यह विविध आकर्षक डिजाइन के देशी पिस्तौल मध्यप्रदेश से खरीदकर वह अमरावती में बेचता था. उसने अपने पिस्तौल को ग्राहक मिलने चाहिए, इस उद्देश्य से पिछले माह एक आधुनिक डिजाइन की देशी पिस्तौल और कारतुस तथा मैगजिन का फोटो सोशल मीडिया पर व्हायरल कर उस पिस्तौल के बिक्री की कीमत भी उसमें डाली थी. सैय्यद वसीम की यही हरकत उसे भारी पडी और वह पुलिस की नजरों में आ गया. 13 मार्च को पुलिस ने सैय्यद वसीम के घर पर छापा मारकर उसके पास से देशी पिस्तौल और 12 जिंदा कारतुस जब्त किये थे. उसके बाद सैय्यद वसीम ने जिन लोगों को यह पिस्तौल बेचे उनके नाम पुलिस को बताये. उसके आधार पर 22 मार्च को शेख समीर मौलाना शेख अख्तर (25), मोहम्मद अवेश मोहम्मद लतीफ (21, गौसनगर) को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 देशी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतुस जब्त किये थे. उसके बाद 16 मार्च को पैराडाइज कॉलोनी निवासी मोहम्मद असीम उर्फ लड्डू मोहम्मद इद्रीस के पास से भी एक देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतुस पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की थी. इस तरह पिछले दो सप्ताह में क्राईम ब्रांच ने 6 देशी पिस्तौल जिनकी कीमत 2 लाख 7 हजार रुपए है और 26 जिंदा कारतुस जिसकी कीमत 26 हजार है और 70 हजार रुपए कीमत की बजाज पल्सर व 15 हजार रुपए कीमत का मोबाइल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के पीआई कैलाश पुंडकर के नेतृत्व में पीएसआई राजकिरण येवले, हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, दिपक दुबे, नायब पुलिस सिपाही गजानन ढेवले, निलेश जुनघर, सैय्यद इमरान, चेतन कराडे व प्रशांत नेवारे आदि ने की.
-
देशी पिस्तौल खरीदने वाले पुलिस रिकॉर्ड पर नहीं
विशेष बात यह कि देशी पिस्तौल की इस तस्करी के मामले में सैय्यद वसीम के पास से देशी पिस्तौल खरीदने वाले सभी छह युवकों की किसी भी प्रकार की अपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. कल रात क्राईम ब्रांच पुलिस ने बडनेरा जुनी बस्ती के अलमास नगर परिसर में रहने वाले आकीब हुसैन के पास से एक देशी पिस्तौल और कारतुस जब्त किये है. आकीब हुसैन के पिता की वहीं के इस्लामीक चौक पर पान टपरी है और आकीब हुसैन का बडनेरा तथा शहर पुलिस आयुक्तालय में कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, यह विशेष.