मुंबई दि.23 – बीएमसी कोविड घोटाले की वजह से मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. क्योंकि ईडी ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है. इसे ठाकरे गुट वाली शिवसेना के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.
मुंबई में कोविड के चलते मृत हो जाने वाले मरीजों को ले जाने हेतु प्रयोग में लायी गई बॉडी बैग को 2 हजार रुपए की बजाय 6 हजार 800 रुपए में खरीदे जाने का घोटाला सामने आने के बाद ईडी ने मामले की जांच शुरु की. बॉडी बैग की खरीदी का ठेका तत्कालीन महापौर किशोरी पेडनेकर के निर्देश पर ही दिया गया था, ऐसा ईडी का कहना है. जिसके चलते अब तत्कालीन महापौर किशोरी पेडनेकर को ईडी द्बारा जल्द ही अपनी जांच के दायरे में लिया जा सकता है.