नया हॉकर्स झोन बनाने तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई न की जाये
स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन ने की मनपा आयुक्त से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – शहर में कई बेरोजगार युवाओं द्वारा छोटे-मोटे व्यवसाय करते हुए अपना और अपने परिवार का गुजरबसर किया जाता है. जिसके तहत ऐसे लोग सडक किनारे अलग-अलग तरह के फुटकर व्यवसाय करते है. किंतु इन लोगों के खिलाफ आये दिन मनपा द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए उनके व्यवसाय को उध्वस्त कर दिया जाता है, जो कि पूरी तरह से गलत एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाई है. ऐसे में मनपा को चाहिए कि, शहर के सभी हॉकर्स व्यवसायियों को तुरंत मनपा की ओर से पहचान पत्र दिया जाये, और जब तक शहर में नये हॉकर्स झोन नहीं बनते तब तक अमरावती शहर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई न की जाये. इस आशय की मांग स्वाभिमानी हॉकर्स यूनियन द्वारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में विगत तीन दिनों से लगातार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण विरोधी पथक द्वारा यातायात के लिए व्यवधान उत्पन्न करनेवाले हाथ ठेलों व नास्ता गाडियों को जप्त किया जा रहा है. जिसके खिलाफ स्थानीय हॉकर्स व्यवसायियों में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर है. इसी सिलसिले में निगमायुक्त रोडे से मुलाकात करते हुए स्वाभिमानी हॉकर्स यूनियन ने कहा कि, मनपा द्वारा विगत दो वर्ष पहले से जो हॉकर्स सर्वे किया गया है, उसमें से अब तक किसी को भी पहचानपत्र नहीं दिया गया है. साथ ही अमरावती में सबसे पहले हॉकर्स कानून को लागू करते हुए हॉकर्स झोन, हॉकर्स खाउगली, हॉकर्स भाजीबाजार हेतु जगह तय की जानी चाहिए. और यदि उसके बाद भी शहर में कहीं पर भी कोई व्यक्ति सडक किनारे हाथ ठेला लगाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही जब तक हॉकर्स झोन व हॉकर्स पहचान पत्र का काम पूरा नहीं होता, तब तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को बंद रखा जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन के शहराध्यक्ष गणेश मरोडकर सहित गोवर्धन गाडे, अरूण डहाट, अमोल चौधरी, नारायण साबले, कैलाश ठाकुर, अजहर पठाण, प्रवीण गावंडे, विनोद मावले, गजानन उकर्डे, रूपेश वेरूलकर, दिनेश डहाके, दिगांबर वावगे, अविनाश आमले, आशिष ढोले, मुकिम खान, सुरेश चढार आदि उपस्थित थे.