अमरावतीमुख्य समाचार
बिना वजह सडकों पर घूमनेवाले 214 लोगों की हुई एंटीजन टेस्ट
इतवारा परिसर में 5 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – इन दिनों संचारबंदी काल के दौरान शहर की सडकों पर बिना वजह घूमनेवाले लोगों की मनपा व पुलिस प्रशासन के संयुक्त पथक द्वारा रैपीड एंटीजन टेस्ट की जा रही है. जिसके तहत शनिवार को इस पथक द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर कुल 214 लोगों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से इतवारा बाजार परिसर में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. जिन्हें तुरंत ही इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भरती कराया गया.