अमरावती/दि.२१ – स्वयंम के साथ-साथ दूसरों की जान खतरे में डालनेवाले गैरजिम्मेदार कोविड प्रसारकों को ढूंढने के लिए जिला व मनपा प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है. अब यह मुहिम तेजी से चलायी जा रही है. अमरावती शहर में बुधवार को बेवजह रास्ते पर घुमनेवाले ३४५ नागरिकों की एंटीजन टेस्ट की गई. जिनमें ९ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. यह मुहिम शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना चलायी जा रही है. संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को कोविड केयर केंद्र में उपचार के लिए दाखिल किया जा रहा है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने बुधवार को पठाण चौक परिसर में भेंट देकर मुहिम की पड़ताल की. मनपा की ओर से शहर के यशोदानगर, इर्विन चौक, पठाण चौक, जयस्तंभ चौक में बेवजह घर से बाहर घुमनेवाले नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. इस मुहिम में उपायुक्त रवि पवार, सहायक आयुक्त प्रिया कचरे, भाग्यश्री बोरेकर, डॉ. देवेंद्र गुल्हाने, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, संजय गंगात्रे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जैदे सहित नागपुरी गेट पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने सहभाग लिया.
समय का पालन नहीं करनेवाले दुकान किए सील
विलासनगर परिसर के अरिहंत सुपर बाजार, हनिशा टे्रडर्स व कुल तीन गोदाम के अलावा बाबा नारायण शाह जनरल स्टोर्स, रौनक ट्रेडर्स व पलाश लाई के सम्राट कॉस्मेटिक की दुकानें संचारबंदी के समय का पालन नहीं करने पर सील किए है. इतना ही नहीं तो बायपास मार्ग पर स्थित एक बार भी सील किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, फ्रेजरपुरा के पीआई पुंडलिक मेश्राम, बाजार परवाना विभाग के निरीक्षक आनंद काशीकर, संकेत वाघ, अमर सिरवानी, मनोज इटनकर, सागर आठोर, राहुल वैद्य ने की.