अमरावतीमुख्य समाचार

अनुग्रह स्टॉक ब्रोकर्स‘ कंपनी पर चिटिंग का आरोप

  • अमरावती के इन्वेस्टर्स के भी ५० करोड लगे हैं!

  • निवेशकोें में जबर्दस्त हडकंप व भय का माहौल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९- मुंबई के विलेपार्ले स्थित ब्रोकरेज फर्म अनुग्रह स्टॉक एन्ड ब्रोकींग (Stock and Broking)  प्रा.ली. को देशभर में फैले अपने निवेशकों के साथ चिटिंग यानी जालसाजी करने के मामले में आरोपी पाया गया है. समूचे देश के कई निवेशकों ने शेअर बाजार में सुरक्षित निवेश करने हेतु अनुग्रह कंपनी के माध्यम से अपनी रकम शेअर बाजार में लगायी थी. जिसमें सैंकडों करोड रूपयों का टर्नओवर रहनेवाली एक भारतीय मल्टीनैशनल कंपनी (Multinational company) के वरिष्ठ कार्यकारी संचालक का भी समावेश था.
इसके साथ ही अमरावती के निवेशकों द्वारा भी इस कंपनी में करीब ५० करोड रूपये निवेश किये जाने की अनुमानित जानकारी सामने आयी है. इन तमाम निवेशकोें ने पाया है कि, अब उनके पास उनके निवेश की ऐवज में किसी कंपनी के कोई शेअर नहीें बचे है और अनुग्रह कंपनी द्वारा उन्हें जानकारी दिये बिना ही उनके शेअर किसी अन्य को बेच दिये गये. वहीं कंपनी की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि, वह जिस क्लिअरींग हाउस (Clearing house) की सदस्य है, उस क्लिअरींग हाउस द्वारा क्लायंट के शेअर्स को गलत तरीके से बेचा गया. उधर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (Stock exchange) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना रहा कि, विगत तीन दिनों के दौरान अनुग्रह कंपनी के खिलाफ बडे पैमाने पर शिकायतें प्राप्त हुई है, लेकिन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बता दें कि, अनुग्रह स्टॉक एन्ड ब्रोकींग प्रा.ली. नामक यह ब्रोकरेज फर्म अपने ग्राहकोें को कंपनियों के शेयर खरीदने व बेचने में सहायता व मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही अन्य कई वित्तीय सुविधाये प्रदान किया करती थी. और तीजी मंडी नामक क्लिअरींग हाउस की सदस्य भी थी.

Related Articles

Back to top button