शौचालय घोटाला मामले में फिर धरे गये अनुप सारवान व संदीप राईकवार
आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार, अदालत ने दी २५ तक पुलिस कस्टडी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – स्थानीय महानगरपालिका द्वारा निजी शौचालय घोटाला मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के नामजद आरोपी अनूप भगवान सारवान (३८, नवसारी) तथा संदीप सुरेश राईकवार (३०, जुनी बस्ती बडेनरा) को स्थानीय आर्थिक अपराध शाखा द्वारा एक बार फिर सोमवार २१ सितंबर की शाम को गिरफ्तार किया गया और उनकी मेडिकल व कोविड जांच करने के साथ ही दोनों को मंगलवार २२ सितंबर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने इन दोनोें आरोपियों को आगामी २५ सितंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. बता दें कि, मनपा के बडनेरा झोन कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करनेवाले संदीप राईकवार तथा मनपा के लेखा विभाग में कनिष्ठ लिपीक के तौर पर कार्यरत अनुप सारवान को इससे पहले भी आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उनका पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया गया था. लेकिन बाद में स्थानीय अदालत ने इन दोनों आरोपियों की जमानत मंजूर की थी. वहीं इन दोनों से की गई पूछताछ के जरिये मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस मामले के मास्टर माइंड योगेश कावरे को विगत दिनों गिरफ्तार कर उसका रिमांड प्राप्त किया था और अब एक बार फिर इस मामले में पूछताछ हेतु इन दोनों आरोपियोें को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों आरोपियों की दूबारा गिरफ्तारी किये जाने को लेकर जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा बताया गया कि, फिलहाल मामले में जांच चल रही है. अत: इस समय कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है.