17 को सिटी बस मामले में निकल सकता है कोई हल
बैंक अधिकारी, मनपा आयुक्त और ठेकेदार के बीच होगी बैठक
* साढे तीन माह से नागरिकों को सिटी बस का इंतजार
अमरावती/दि.15– बैंक का कर्ज बकाया रहने से और सिटी बस का ठेका नए ठेकेदार को दिए जाने के बाद मामला काफी पेचिदा हो गया है. बैंक पहले बकाया कर्ज अदा करने की मांग को लेकर अपनी भूमिका पर अडी हुई है. इसी कारण विगत साढे तीन माह से शहर की लाइफलाइन बंद पडी है. अब इस प्रकरण में कोई मार्ग निकालने के प्रयास शुरु है. बैंक अधिकारियों ने इस संदर्भ में बुधवार 17 मई को मनपा आयुक्त और ठेकेदार के साथ बैठक आयोजित की है. जिसमें कोई मार्ग निकलने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि मनपा ने पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स व्दारा मनपा की रॉयल्टी अदा न किए जाने से तथा मनपा बकाया कर्ज 2 करोड 42 लाख अदा न करने पर सिटी बस की जब्ती कार्रवाई कर निविदा प्रक्रिया चलाकर नए ठेकेदार का साहू टूर्स एण्ड ट्रैवल्स के संचालक नरेश साहू को सिटी बस का ठेका दिया था. लेकिन नए ठेकेदार व्दारा सिटी बस सेवा शुरु करने के पूर्व बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा ने सिटी बस के लिए लिया गया कर्ज अदा किए जाने के बाद ही सिटी बस दुबारा शहर में शुरु करने की चेतावनी दी. अन्यथा जब्ती कार्रवाई की हिदायत दी. इस कारण सिटी बस फिर से अमरावती में शुरु नहीं हो पाई. वहीं नए ठेकेदार व्दारा बैंक का बकाया कर्ज 14 माह में लौटाने का आश्वासन दिया गया. लेकिन बैंक का कहना था कि पहले बकाया अदा करो फिर सिटी बस शुरु करे. इस मामले को लेकर बैठकों का दौर और पत्र व्यवहार चलते रहे. आखिर में बैंक ने 50 प्रतिशत बकाया रकम अदा करने और शेष रकम छह किश्तों में देने का प्रस्ताव रखा. लेकिन नए ठेकेदार को यह मंजूर नहीं है. अब बैंक अधिकारियों ने मनपा आयुक्त के कहने पर 17 मई को नए ठेकेदार और मनपा आयुक्त के साथ बैठक का आयोजन किया है. अब इस बैठक में कोई मार्ग निकलने की संभावना जताई जा रही है. पिछले साढे तीन माह से अमरावती की लाइफलाइन बंद रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. अब देखना है बुधवार 17 मई को आयोजित बैठक में क्या हल निकलता है इसी पर सभी का ध्यान केंद्रीत है.