सभी थानेदारों की सीपी के सामने पेशी
-
पुलिस इंस्पेक्टर होंगे इधर से उधर
-
तबादले की सूची बनकर तैयार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – इस बार कोरोना के कारण सरकारी कार्यालय के तबादलें देरी से हो रहे है. 15 प्रतिशत नियमानुसार इस वर्ष तबादले होंगे. पुलिस विभाग में सामान्य तबादले के लिए 30 सितंबर की समयावधि दी गई है. पुलिस महासंचालक कार्यालय से सूचना मिलने पर अब पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले किये जाएंगे. इसके लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के निर्देश पर तबादले की सूची बनकर तेैयार हो गई है. आज शाम के वक्त सभी 10 पुलिस थाने के थानेदारों को पुलिस आयुक्त के समक्ष पेशी पर बुुलाया गया है. कल तक तबादले की घोषणा की जाएगी.
यातायात पुलिस विभाग, अपराध शाखा पुलिस विभाग, विशेष शाखा समेत अन्य विभागों में जो कर्मचारियों के काम करते हुए पांच वर्ष एक ही जगह पर पूरे हो चुके है उन्हें इस तबादले में शामिल किया गया है. सभी कर्मचारियों के साथ खास तौर पर अपराध शाखा विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों की जानकारी पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने मांगी थी. इसके आधार पर तबादले की सूची तैयार की गई है. आज शाम के वक्त थानेदारों की पेशी लेने के बाद कल तक किसी पुलिस थाने में कार्यरत थानेदार को किस थाने में तबादला करना है, इसकी घोषणा की जाएगी. इस बारे में चर्चा करने के लिए आज पुलिस आयुक्त के पक्ष में सभी 10 थाने के थानेदारों को बुलाया गया हैं. अब किस थानेदार का किस पुलिस थाने में तबादला होगा इस ओर सभी पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों का ध्यान लगा हुआ है. आज दिनभर पुलिस महकमों में तबादले को लेकर चर्चा चलती रही.