महाराष्ट्रमुख्य समाचार

संतरा निर्यात के लिए मोदी से अपील

बांगला देश से करें चर्चा

* उत्पादकों के नुकसान की तरफ डॉ. तोटे ने खींचा ध्यान
पुणे/दि.30- महाराष्ट्र संतरा बागायतदार संगठन ने बांगला देश में भारत से जा रहे फलों पर आयात शुल्क सीधे 30 प्रतिशत कर देने से देश के उत्पादक किसानों को हो रहे नुकसान की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट किया है. संगठन के डॉ. धनंजय तोटे ने कहा कि, भारत का 93 प्रतिशत संतरा निर्यात बांगला देश को होता है. जबकि वहां आयात शुल्क बढा दिया गया है. जिससे निर्यात प्रभावित हुआ. किसानों का नुकसान हो रहा इसलिए पीएम मोदी को बांगला देश से चर्चा कर आयात शुल्क घटाने के बारे में बात करनी चाहिए.
संगठन व्दारा प्रधानमंत्री को किए गए निवेदन में कहा गया कि, देश का अधिकांश संतरा उत्पादन विदर्भ विशेषकर अमरावती में होता है. स्वयं डॉ. तोटे अमरावती के हिवरखेड निवासी है. उन्होंने बताया कि पिछले 15-16 वर्षो से संतरा निर्यात किया जा रहा है. जिससे किसानों को थोडा फायदा हुआ है. किंतु बांगला देश में फलों पर आयात शुल्क बढा दिया है. यातायात खर्च भी बढा है. जिससे गत 2 वर्षो से संतरा निर्यात कम हुआ है.
* आधा भी नहीं रहा निर्यात
डॉ. धनंजय तोटे ने बताया कि देश से डेढ लाख मेट्रिक टन संतरा निर्यात होने लगा था. जिससे विदर्भ के किसानों को लाभ हो रहा था. संतरा अमरावती से नागपुर, नागपुर से कलकत्ता और वहां से ढाका के लिए भेजा जाता है. किंतु बांगाला देश ने आयात शुल्क बढने से निर्यात घटकर 60 हजार मेट्रिक टन रह गया. यदि आयात शुल्क कम हो जाए तो निर्यात बढेगा और किसानों को लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button