हर तडीपार के लिए एक अमलदार नियुक्त
तडीपारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं
-
दस थाना क्षेत्र में 88 अपराधि फिलहाल तडीपार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – अपराधिक गतिविधियों में हमेशा सक्रीय रहने वाले अपराधियों से शहर की शांति व सुव्यवस्था खतरे में आती है. इस कारण पुलिस प्रशासन की ओर से अपराधों में सक्रीय रहने वाले आरोपियों को तडीपार करने के आदेश जारी करती है, लेकिन अमरावती शहर में पिछले कुछ महिनों में यह देखा गया कि तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर शहर में दाखिल होने वाले अपराधि किसी न किसी संगीन अपराध को अंजाम देते है. यह बात पिछले दिनों मालवीय चौक से जयस्तंभ मार्ग पर घटीत 19 लाख रुपए छिनने की घटना के दौरान सिध्द हो चुकी है. इसके साथ ही बडनेरा एक्सप्रेस हाईवे के पास वडद में बच्चू वानखडे हत्याकांड और उसके बाद तडीपारी में रहते हुए भी शहर में आकर रहने वाले कुख्यात अशोक सरदार की छत्री तालाब परिसर में हुई हत्या की घटना के बाद शहर में आकर रह रहे तडीपारों को लेकर लोगों में भय का माहौल दिखाई दे रहा है. वहीं तडीपार अपराधियों पर नजर रखने में पुलिस की विफलता इन घटनाओं से सामने आयी थी. इस कारण अब पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने पुलिस थाना निहाय हर तडीपार अपराधि पर नजर रखने के लिए प्रति अपराधि एक अमलदार की नियुक्ति की है. अब अगर कोई तडीपार अपराधि शहर में दिखाई दे तो उसके लिए नियुक्त किये गए अमलदार की यह ड्युटी रहेगी कि वह तत्काल उसे पकडकर उसपर कार्रवाई करें. बावजूद इसके अगर कोई तडीपार शहर में आकर अपराधिक घटना को अंजाम देता है तो निश्चित ही उसके लिए वह अमलदार जिम्मेदार रहेगा, जिसकी उसपर नजर रखने के लिए ड्युटी लगाई गई है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय से वर्ष 2019, 2020 और 2021 से अब तक कुल 88 अपराधियों को तडीपार किया गया है. जिसमें जोन नं.1 से 50 और जोन नं.2 के 38 तडीपारों का समावेश है. जोन नं.1 में गाडगे नगर, नागपुरी गेट, वलगांव, फे्रजरपुरा, बडनेरा और नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन का समावेश है. जहां से अब तक 50 अपराधि फिलहाल तडीपार है तथा जोन नं.2 जिसमें राजापेठ, भातकुली, कोतवाली और खोलापुरी गेट आदि पुलिस थानों का समावेश है. वहां 38 अपराधि फिलहाल तडीपार है.