आगामी 30 अक्तूबर तक उम्मीदवारों को दी जाएगी नियुक्ति
रापनि विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे का लिखित आश्वासन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – सीधी सेवा भर्ती 2019 में रापनि अमरावती संभाग में चालक व वाहक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को आगामी 30 अक्तूबर तक रिक्त सीटों के अनुसार सेवा में नियुक्तियां देने का आश्वासन विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने दिया है. इस संबंध में एक पत्र 18 सितंबर को रापनि की ओर से प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर प्रमुख बंटी रामटेके और अनशनकर्ताओं को दिया गया है. जिसके चलते अनशनकारी उम्मीदवारों ने अपना अनशन स्थगित कर दिया है.
यहां बता दें कि सीधी सेवा भर्ती के तहत रापनि के अमरावती संभाग में चालक व वाहक पद का प्रशिक्षण पुरा करने वाले उम्मीदवारों को अब तक नियुक्तियां नहीं दी गई थी. जिलाधिकारी कार्यालय सहित अमरावती रापनि विभाग को उम्मीदवारों की नियुक्तियों के संदर्भ में निवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई भी दखल नहीं ली गई थी. जिसके चलते 154 उम्मीदवारों ने प्रहार के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग अनशन शुरु किया था. इस अन्नत्याग अनशन में विशाल रौराले, शैलेश थोरात, राहुल उकरडे, अमोल जुमडे, सतिश खंडालकर, दिगांबर व्यवहारे, सचिन थोरात, मनोज पाखरे, आशिष अढाउ, अमोल सगने शामिल हुए थे. वहीं इस अनशन को प्रहार के बंटी रामटेके, श्याम इंगले, गोलू पाटील, सहित भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया था. इतना ही नहीं तो उम्मीदवारों की मांगों की पूर्तता हेतू प्रहार की ओर से शहर प्रमुख बंटी रामटेके लगातार विभागीय नियंत्रक से पत्राचार कर रहे थे. आखिरकार उम्मीदवारों के हडताल के पांचवें दिन विभाग नियंत्रक कक्ष में जिला प्रमुख वसू महाराज व अन्य उम्मीदवारों के साथ चर्चा की गई. इस समय विभाग नियत्रंक श्रीकांत गभणे ने बताया कि, नियुक्तियों का अधिकार मध्यवर्ती कार्यालय के अधिनस्थ आता है. इसलिए मध्यवर्ती कार्यालय से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के अधिन रहकर आगामी 30 अक्तूबर तक रिक्त जगहों के तहत सीधि सेवा भर्ती में साल 2019 में चुने गए चालक व वाहन पद के उम्मीदवारों को नियमानुसार नियुक्ति दी जाएगी. जिसके बाद अनशनकारी उम्मीदवारों ने हडताल समाप्त कर दी.