अन्य शहरदेश दुनियाफोटोमुख्य समाचार

हम किसी टायगर से कम है क्या?

केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले पहुंचे थायलैंड

* पटाया बीच पर घूमे, शेर के साथ ली सेल्फी
बैंकॉक/दि 25- केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री तथा रिपाइं (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले इस समय थायलैंड की यात्रा पर है. इस दौरान आठवले ने परिवार के साथ महसूर पटाया में टायगर पार्क का दौरा किया और टायगर के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
मंत्री रामदास आठवले के साथ उनकी पत्नी सीमा व बेटे जीत के अलावा बुद्धिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष अविनाश कांबले, रिपब्लिकन बहुजन विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर कांबले व उद्योगपति राज वासनिक भी थे.

Back to top button