मुख्य समाचारविदर्भ

गडकरी के घर सशस्त्र पुलिस तैनात

सुरक्षा बढ़ी, फिर धमकी का फोन

नागपुर/दि.17- केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर फोन पर धमकी दिए जाने से उनके यहां वर्धा रोड पर स्थित निवास और सावरकर नगर के दफ्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सशस्त्र पुलिस तैनात किए जाने की जानकारी सीपी अमितेशकुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एसीपी ने स्वयं गडकरी के घर और कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का आज सवेरे जायजा लिया. उचित बदलाव बताए गए. उसी प्रकार हर समय सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने कहा गया है. गडकरी के दिल्ली मोतीलाल नेहरु मार्ग स्थित निवास पर धमकी का फोन आया था. जिसके बाद उनके निवास पर बीडीडीएस की टीम भी भेजी गई थी.

 

Back to top button