जुआ अड्डे पर छापे में हथियारों का जखिरा बरामद
अकोला एटीएस की कार्रवाई, पांच गिरफ्तार
अकोला/प्रतिनिधि दि.19 – अकोला पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने एक घर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर वहां से हथियारों का एक बडा जखिरा जब्त किया है. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 77 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया है.
एटीएस दल को खबर मिली थी कि दिपक चौक परिसर में रहने वाले सीतू वर्मा के घर में जुए का अड्डा चलाया जाता है. वहां बडी मात्रा में पैसे भी लगाए जाते है. इस खबर के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. विशेष बात यह है कि इस जुआ अड्डे से पुलिस ने 8 तलवारें, 4 फरसा, 2 रामपुरी चाकु, 3 सिंगल भाले और 5 फरसी भाले इस तरह कुल 20 हजार के हथियार जब्त किये है. इस मामले में पुलिस ने सीतू वर्मा समेत सुरजलाल वर्मा, चंद्रकुमार अमरीश पटेल (उमरी), जय मुकराम पटेल (छोटी उमरी), दिपक प्रकाश शुक्ला (दिपक चौक) और गजानन दयाराम राठोड (उगवा, अकोला) को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से हथियारों के साथ 30 हजार रुपए कीमत के मोबाइल, तीन दुपहिया मोटरसाइकिल और जुए का साहित्य भी जब्त किया है.